National, 25th April 2023 (GNI): न्यूज़ की वेबसाइट्स हो या फिर चैनल सिर्फ़ किसी जानकारी का ज़रिया नहीं है बल्कि पढ़ने वाले रीडर्स और देखने वाले विवर्स की लाइफ को सीधे तौर पर इफेक्ट करके, अपने दोहरे मकसद में कामयाब हो रहा है । केसर टीवी ये वादा करता है कि वो अवाम के लिए ऐसी खबरें लेकर के आएगा जो न्यूज़ की एक्यूरेसी, बिना किसी तफ़रीक़ के सच से आपको रूबरू करवाएगा, हम तैयार है न्यूज़ रिपोर्टिंग के हाई स्टेन्डर्ड को आप सब के बीच लाने के लिए हमारी कोशिश से आपको सहाफ़त का एक अलग ही अंदाज देखने को मिलेगा। कश्मीर की आवाज़ को बुलन्द करने के लिए www.kesartv.com के मेगा लॉन्च के साथ, चैनल/वेबसाइट ख़ास तौर से हर तरह की मक़ामी खबरों पर आपका ध्यान मरकूज़ करेगा और वादी की पॉज़िटिव ख़बरों को बिना किसी भेदभाव के साथ बढ़ावा देगा – ये चैनल/वेबसाइट लोगों के द्वारा, लोगों के लिए जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की आवाज़ बनेगा। केसर टीवी का एनिमेटिड लोगो और ताज़ा तरीन खबरों को पेश करने का तरीक़ा केसर के फुलों के रंगों और उसकी सुंदरता को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। जम्मू कश्मीर और लद्दाख के लिए केसर टीवी के अहम किरदार पर जोर देते हुए, Tarique Faridy, केसर टीवी के एडीटर, ने कहा कि “हमारा उसूल है और हम ये मानते हैं कि पत्रकारिता एक सार्वजनिक सेवा है और ये हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपने विवर्स को सही वक़्त पर सही खबर दिखाए और उन्हें सच का सामना करवाए । हमने एक प्लैटफार्म बनाया है जो सच्च के साथ, सभी खबरों का सही विश्लेषण करके जम्मू-कश्मीर, लद्दाख की आवाज़ बन सकता है। इस प्लैटफार्म के ज़रिए अवाम को अपनी तिजारत और उनसे मुताल्लिक़ कई जरूरी मुद्दों के बारे में सही जानकारी मिलने में मदद मिलेगी । हम अपने रीडर्स और विवर्स से ये उम्मीद करते है कि, जो भी खबरें उन्हें पढ़ने और देखने में अच्छी लगेंगी वो उन खबरों पर अपने मशवरे, समर्थन और प्रतिक्रिया को जरूर साझा करेंगे। एक किफायती पैकेज के साथ कोई भी किसी भी तरह की अपनी ब्रांडिंग के लिए हमारी कॉर्पोरेट टीम से संपर्क कर सकते हैं। केसर टीवी के रिपोर्टस एक मिशन पर है जो हिन्दी में जम्मू कश्मीर की छोटी से छोटी खबरों को अलग अलग बीटस् ज़रिए आप तक पहुंचाएंगे। इस प्लैटफार्म पर आपको सियासत, एंटरटेनमेन्ट, बिजनेस और टेकनिकल जैसे अलग अलग मौज़ूआत पर सच पर मब्नी ख़बरें देखने को मिलेंगी । ends GNI SG