सिग्निफाई ने प्रोफेशनल मार्केट के लिए यूवी-सी डिसइंफेक्‍शन लाइटिंग प्रॉडक्ट्स लॉन्च कर सुरक्षा की अतिरिक्त परत जोड़ी

National, भारत 16th October 2020 (GNI):  लाइटिंग में विश्‍व अग्रणी कंपनी सिग्निफाई  (Euronext: LIGHT), यूवीसी बेस्ड डिसइंफेक्‍शन पोर्टफोलियो के विकास को तेजी दे रहा है। कंपनी ने भारत के प्रोफेशनल मार्केट के लिए नई लाइट्स और प्रकाश उपकरण लॉन्च किए हैं। यूवीसी लाइटिंग घरों और दफ्तरों में हवा, सतह और वस्तुओं से संक्रमण को दूर करने में काफी असरकारक रही है। इस प्रकाश व्यवस्था ने वृद्धाश्रमों, स्कूलों, खाने-पीने की जगहों,होटलों, रिटेल शॉप, इंडस्ट्रियल कॉम्प्लेक्स, एयरपोर्ट और पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सुरक्षा की अतिरिक्त परत जोड़ी है। कोविड का कारण बनने वाले सार्स-सीओवी-2 वायरस के इनऐक्टिवेशन पर सिग्निफाई यूवीसी प्रकाश स्त्रोतों के प्रभाव को बोस्टन यूनिवर्सिटी और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (आईआईएससी), बेंगलुरु ने मान्‍यता दी है।

भारत में प्रोफेशनल कस्टमर्स अब हवा को कीटाणुरहित बनाने के लिए फिलिप्स यूवी-सी डिसइंफेक्शन अपर एयर ल्यूमिनिरीज ऑर्डर कर सकते हैं। वस्तुओं से संक्रमण को दूर करने के लिए फिलिप्स यूवीसी डिसइंफेक्शन लिनियर, यूवी-सी डिसइंफेक्शन ट्रॉली तथा वस्तुओं से कीटाणुओं को हटाने के लिए यूवी-सी डिसइंफेक्शन चैंबर्स के लिए ऑर्डर दिया जा सकता है।

आज जब दुनिया भर के संस्थान अपने कामकाज को जारी रखने और उपभोक्ताओं को सेवाएं प्रदान करने की राहें तलाश रहे हैं। सिग्निफाई इसमें सुरक्षा की अतिरिक्त परत का योगदान देकर उनकी मदद कर रहा है। सिग्निफाई इनोवेशंस इंडिया लिमिटेड में वाइस चेयरमैन और प्रबंध निदेशक सुमित जोशी ने कहा,  “अब हवा, सतह और वस्तुओं को कीटाणु रहित बनाना पहले से कहीं ज्यादा जरूरी हो गया है। ऑफिसों, स्कूलों, पब्लिक ट्रांसपोर्ट, रिटेल की दुकानों और कई कारोबारी, जो अपने-अपने क्षेत्र से संक्रमण को दूर करने की कोशिश कर रहे हैं, उनकी मदद के लिए कंपनी ने अपने ज्ञान और अनुभव का लाभ उठाया है। इसके साथ ही प्रोफेशनल्स को अलग-अलग रेंज के प्रॉडक्ट्स खरीदने का ऑफर दे रहे हैं।

यूवीसी बेस्ड डिसइंफेक्शन सोल्यूशन को अलग-अलग उपभोक्ताओं का जरूरत के अनुसार ढाला जा सकता है। उदाहरण के लिए एयरपोर्ट और होटलों में सामान, ऑफिसों की बिल्डिंग में पैकेट और डिलिवरी या शॉपिंग जैसे

शॉपिंग कार्ट्स को संक्रमण मुक्त बनाने के लिए अलग-अलग श्रेणी के सॉल्यूशंस का प्रयोग किया जा सकता है।

   .

भारत में इंडस्ट्रीज और सावर्जनिक जगहों पर इस्तेमाल  लिए निम्नलिखित सोल्यूशंस का इस्तेमाल किया जा सकता है

एयर डिसइंफेक्शन सोल्यूशन

·       फिलिप्‍स यूवी-सी डिसइंफेक्‍शन अपर एयर ल्‍यूमिनिरीज: सिग्निफाई हवा से हानिकारक काटाणुओं को दूर करने के लिए दीवार या छत पर लगाने वाले यूवीसी-ल्यूमिनिरीज ऑफर करता है।  इन यूवी-सी अपर एयर ल्यूमिनिरीज को शील्ड या कम से कम 2.3 मीटर की ऊंचाई पर लगाया जा सकता है, जिससे यह यह सुनिश्चित किया जाता है कि लोग कमरे के निचले हिस्से में भी काम जारी रख सकते हैं। यूवीसी डिसइंफेक्शन अपरएयर ल्यूमिनिरीज हवा को लगातार संक्रमण से रहित बनाती है।

यह इनके लिए आदर्श है : वृद्धाश्रमों,  ऑफिस, रिट्ल स्टोर, खाने-पीने की जगहों,  होटलों, स्कूलों, बैंक, सिनेमा, थ्येटर, ओपेराहाउसेज, जिम वॉशरूम, अस्पताल के वेटिंग रूम और दूसरे कई क्षेत्रों के लिए, जहां एक दूसरे के संपर्क से संक्रमण के फैलने का खतरा हो।

सरफेस डिसइंफेक्शन सोल्यूशंस

·       फिलिप्स यूवी-सी डिसइंफेक्शन लिनियर – कमरे की छत पर फिक्स किए गए ल्यूनिमिनरीज (सेंसर के साथ) से किसी संस्थान के खुलने से पहले उच्च संपर्क क्षेत्रों को संक्रमण रहित बनाया जा सकता है। इसे फिलिप्स डायनालाइट  टेक्नोलॉजी पर आधारित कंट्रोल सिस्टम, जैसे फिलिप्स डाइनालाइट पीडीयूवीसीसी कंट्रोल सिस्टम के साथ भी इस्तेमाल किया जा सकता है। सेंसर मॉनिटिरंग, डोर मॉनिटिरंग के साथ अधिकृत अधिकृत एक्टिवेशन का इस्तेमाल करते हुए कईस्फगार्ड कंट्रोल सिस्टम भी उपलब्ध है। संचालन के दौरान इसकी स्वचालित प्रक्रिया को रद्द कर अपने नियंत्रण में लाया जा सकता है, जिसे देखा और सुना जा सकता है।

यह इनके लिए आदर्श है ऑफिस, होटल, रेस्टोरेंट, शिक्षा संस्थानों, रिटल स्टोर में सतहों को संक्रमण मुक्त बनाने के लिए इसका उपयोग किया जा सकता है। 

फिलिप्स यूवी-सी डिसइंफेक्शन ट्रॉली 1 या  2 आर्म्स के वर्जन के साथ मिलने वाली यूवीसी-ट्रॉली को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि इससे गोलाकार क्षेत्र के 36 वर्ग मीटर या वर्गाकार क्षेत्र के 20 वर्ग मीटर क्षेत्र को संक्रमण रहित बनाया जा सकता है। इसमें टाइमर के साथ एकीकृत सेल्फ गार्ड कंट्रोल प्रणाली है,जो पहले से तय की गई अवधि के अनुसार अपना डिसइंफेक्शन प्लान बनाती है। यह ट्रॉली रिमोट कंट्रोल और वॉयस अलार्म के साथ मिलती है। यह सिंगल और डबल लैंप वैरिएंट्स में उपलब्ध है। इसे 180  डिग्री तक घुमाया जा सकता है।  यूवीसी ट्रॉली के साथ अतिरिक्त सुरक्षा उपाय ( जैसे यूजर मैनुअल और दिशा-निर्देशों का पालन) किया जाना चाहिए, जिससे की व्यक्ति या कोई पशु पराबैंगनी किरणों के संपर्क में न आए।
 

यह आदर्श है रिटेल आउटलेट, स्कूल, विश्वविद्यालयों ऑफिसों, बैंकों,  हेयर ड्रेसर की दुकानों, स्पा, होटल, गेस्ट्स रूम, इंडस्ट्रियल साइट्स, रेस्टोरेंट्स , अस्पताल, इंडस्ट्रियल किचन, बसों और ट्रेनों की सतहों को संक्रमण से मुक्त बनाने के लिए

ऑब्‍जेक्‍ट्स डिसइंफेक्शन सोल्यूशन

यूवी-सी डिसइंफेक्शन चैंबर : इस यूवीसी डिसइंफेक्शन चैंबर का प्रयोग व्यावसायिक प्रयोग की वस्तुओं को संक्रमण रहित बनाने के लिए किया जाता है। यह 2 साइज में मिलता है, छोटा (66 लीटर) और मध्यम (112 लीटर)। इसे फार्मेसी, दुकानों, विश्ववविद्यालयों, ऑफिसों, मेल रूम्स, रिसेप्शन एरियाज, बैंक, नाई की दुकानों, स्पा, रेस्टोरेंट और इंडस्ट्रियल किचन में इस्तेमाल किया जाता है।

यह प्रॉडक्ट्स मेडिकल डिवाइसेज को संक्रमण रहित बनाने के लिए नहीं बनाए गए हैं। इसका चिकित्सीय उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए।

यूवी-सी सूक्ष्म जीवों के डीएनए या आरएनए को तोड़ता है और उन्हें नुकसान न पहुंचाने वाला बनाता है, जिसमें वायरस और बैक्टीरिया भी शामिल हैं। यूवी-सी लैपों से 254 एनएम के विकिरण का उत्सर्जन होता है, जो किसी भी कीटाणु या वायरस को मारने की सबसे उच्च क्षमता के करीब है। इसलिए यह हवा, सतह और वस्तुओं को संक्रमण मुक्त करने के लिए आदर्श है।

यूवी-सी लाइट को सभी सुरक्षा संबंधी जरूरतों और दिशा-निर्देशों के पालन के साथ हमेशा प्रोफेशनल्स को ही इस्तेमाल करना चाहिए, जिससे कोई भी व्यक्ति या पशु इसके संपर्क में न आए क्योंकि यह उनकी त्वचा और आंखों को नुकसान पहुंचा सकती है।

35 से ज्यादा वर्षों से यूवी टेक्नोलॉजी में सिग्निफाई अग्रिम मोर्चे पर डटा हुआ है। यूवी-सी लाइटिंग के इनोवेशन में कंपनी  का शानदार ट्रैक रेकॉर्ड रहा है। सिग्निफाई यूवी-सी लाइट की डिजाइनिंग, स्थापना और इस्तेमाल अलग-अलग प्रॉडक्ट्स पर लिखे दिशा-निर्देशों के अनुसार ही किया जाता है। इसे सुनियंत्रित औद्योगिक प्रक्रियाओं के प्रयोग से ही इसका निर्माण होता है।

हमारे यूवी-सी उत्‍पादों पर अधिक जानकारी और इन्‍हें कैसे ऑर्डर किया जाए, इस बारे में जानने के लिए हमारी वेबसाइट पर जाएं। ends

Be the first to comment on "सिग्निफाई ने प्रोफेशनल मार्केट के लिए यूवी-सी डिसइंफेक्‍शन लाइटिंग प्रॉडक्ट्स लॉन्च कर सुरक्षा की अतिरिक्त परत जोड़ी"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*