Amitabh Kant, Actor Sonu Sood, Renata Dessallien, Actress Diya Mirza, Megha Tata, MD, South Asia, Discovery India
· ‘भारत के महावीर’ नामक तीन भाग की डॉक्यूमेन्ट्री फ़िल्म में, कोविड-19 संकट के समय लोगों द्वारा दिखाई गई असाधारण दयालुता की कहानियाँ दिखाई जाएँगी |
· भारत की एकजुटता और एकता की भावना दिखाने वाली 12 कहानियां डिस्कवरी चैनल और डिस्कवरी प्लस पर नवंबर के महीने से प्रसारित होंगी |
· भारतीय फिल्म उद्योग के मशहूर अभिनेता, दीया मिर्ज़ा और सोनू सूद इस श्रृँखला की मेज़बानी करेंगे |
मुंबई, 15 अक्टूबर, 2020 (GNI): कोविड-19 महामारी के दौरान ज़रूरतमंद लोगों की मदद करने के लिये भारत के बेशुमार निःस्वार्थ नायकों को मान्यता देने के मक़सद से, भारत में संयुक्त राष्ट्र व भारत सरकार का नीति आयोग ने, डिस्कवरी चैनल की साझेदारी में, #BharatKeMahaveer नामक अभियान शुरू किया है.
यह अभियान उन भारतीयों को सम्मानित करने के लिये है, जिन्होंने इस महामारी के दौरान असाधारण दयालुता दिखाई है – बिना किसी स्वार्थ या अपेक्षा के, कमज़ोर लोगों की मदद के लिये हाथ बढ़ाया है.
इस अभियान के तहत, भारत के 12 चैंपियनों की सेवा की कहानियाँ डिस्कवरी चैनल पर तीन-भागों की श्रृँखला में प्रसारित की जाएँगी,जो अपने अनुकरणीय कार्यों से लोगों में आशा का संचार कर रहे हैं और ताक़त व एकजुटता से मदद के लिये आगे आ रहे हैं. श्रृँखला की सह-मेज़बानी, संयुक्त राष्ट्र महासचिव की एसडीजी एडवोकेट, दीया मिर्ज़ा और अभिनेता सोनू सूद कर रहे हैं. अभिनेता सोनू सूद को हाल ही में कोविड-19 संकट में अपने मानवतावादी कार्यों के लिये पंजाब सरकार ने ‘विशेष मानवीय कार्रवाई पुरस्कार’से सम्मानित किया है.
इस पहल के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए, भारत सरकार में नीति आयोग के सीईओ, अमिताभ कान्त ने कहा, “इस वैश्विक संकट के दौरान, हमने देश भर में ऐसे लोगों की अनगिनत कहानियाँ सामने आईं, जिन्होंने अपने कर्तव्य से आगे बढ़कर काम किया. यहाँ तककि कम विकसित ज़िलों में, विकास संबंधी चुनौतियों के बावजूद, लोगों ने मानवता का ज़बरदस्त प्रदर्शन किया. इन्हीं लोगों की कहानियाँ सुनाने के लिये, हमने भारत में डिस्कवरी और संयुक्त राष्ट्र के साथ मिलकर ये पहल की है.”
‘भारत के महावीर’ में एकजुटता की वो शानदार कहानियाँ हैं – जिनमें, भोजन सामग्री के वितरण से लेकर, चिकित्सा सुविधा प्रदान करने, अपनी जीवनभर की बचत दान करने या फिर बेसहारा जानवरों को खाना देने के लिये – भारत के सभी उम्र के लोगों ने संकट काल में एकजुटता की मज़बूत भावना दिखाई और आज भी दिखा रहे हैं.
भारत में संयुक्त राष्ट्र की रेज़िडेंट कोऑर्डिनेटर, रेनाटा डेज़ालिएन ने कहा, “जहाँ कोविड-19 हमारे जीवन को अस्त-व्यस्त करने में लगा है, वहीं ये नायाब नायक हम सभी के लिये प्रेरणा और आश्वासन के स्त्रोत हैं. वे हमें याद दिलाते हैं कि केवल दया और करुणा के साथ, मिलकर काम करने से ही हम सफल. Ends
Be the first to comment on "संयुक्त राष्ट्र भारत, नीति आयोग और डिस्कवरी इंडिया ने ‘भारत के महावीर’ के ज़रिये कोविड-19 के नायकों को सम्मानित करने के लिए मिलाया हाथ!"