नई दिल्ली, 18 अगस्त, 2020: समाज में अच्छे स्वास्थ्य और स्वच्छता को बढ़ावा देने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए ब्रिलोका ने अपने प्रकार का पहला ‘कॉन्टैक्टलेस हैण्डवाशिंग सिस्टम’ प्रस्तुत किया है। ब्रिलोका भारत के प्रसिद्ध बाथ वेयर सॉल्यूशंस ब्राण्ड हिंदवेयर का निर्माता है। जैसे-जैसे देश अनलॉक फेज में आगे बढ़ेगा, इस कॉन्टैक्टलेस हैण्डवाशिंग सिस्टम को सार्वजनिक स्थानों पर इंस्टाल किया जाएगा।
समाज और समुदाय की जरूरतों के मुताबिक नई खोज करने की अपने ब्राण्ड की विरासत के अनुसार यह सेंसर-बेस्ड हैण्डवाशिंग सिस्टम देश की प्रमुख प्राथमिकताओं में से एक को पूरा करता है जिसमें सार्वजनिक स्थानों पर हाथ धोने की सुरक्षित और स्वच्छतापूर्ण सुविधाओं पर जागरूकता उत्पन्न करना और उन तक पहुँच बनाना है।
यह कॉन्टैक्टलेस सिस्टम्स शुरुआती तौर पर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की आठ जगहों पर स्थापित किये जा रहे हैं; दिल्ली में चार, गुरुग्राम में दो और नोएडा में दो।
इस अवसर पर टिप्पणी करते हुए ब्रिलोका लिमिटेड के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर श्री संदीप सोमानी ने कहा, ‘‘हिंदवेयर समाज में स्वास्थ्य और स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिये प्रतिबद्ध रहा है और कॉन्टैक्टलेस हैण्डवाशिंग सिस्टम इस दिशा में हमारे प्रयासों को प्रतिबिम्बित करता है। देश अनलॉक फेज से गुजर रहा है, इसलिये अपनी दिनचर्या में लौटते हुए सावधान रहना जरूरी है। सुरक्षा सर्वोपरि है, लेकिन यह हमेशा बनी नहीं रहती है। अपनी नई पहल से हम लोगों के अंदर न सिर्फ सुरक्षित स्वच्छता पद्धति की आदत डालना चाहते हैं बल्कि उनके व्यवहार को भी बदलना चाहते हैं, जो कि नये नॉर्मल में अनिवार्य है।’’
हिंदवेयर डिजाइन स्टूडियो में एक संपूर्ण क्षेत्र अध्ययन के बाद बने कॉन्टैक्टलेस हैण्ड वाश सिस्टम में सेंसर से चलने वाला नल, बेसिन और डिजिटल सेंसर से युक्त पैर से चलने वाला सोप डिस्पेंसर है, जो स्टेशन विशेष पर हैण्ड-वाशेस की गिनती रखता है।
श्री संजय कालरा, चीफ एक्जिक्यूटिव ऑफिसर, बाथ प्रोडक्ट्स एंड टाइल्स, ब्रिलोका लिमिटेड ने कहा, ‘‘इस अभूतपूर्व समय में जरूरी है कि ब्राण्ड्स अपनी विशेषज्ञता और ज्ञान से ऐसे समाधान लाएं, जो देश की बड़ी प्राथमिकता में योगदान दे। सभी का ध्यान कोरोनावायरस के फैलाव को रोकने पर केन्द्रित है और अनलॉक फेज के दौरान बाहर निकलने पर सतर्क रहना भी महत्वपूर्ण है। यह कॉन्टैक्टलेस हैण्डवाशिंग सिस्टम्स चुनिंदा स्थानों पर इंस्टाल किये जा रहे हैं, जहाँ ज्यादा लोग आते-जाते हैं। हम राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से शुरुआत कर रहे हैं और इसके आगे विस्तार के लिये चरणबद्ध तरीका अपनाएंगे।’’
विगत वर्षों में हिंदवेयर भारत के अग्रणी सैनिटरी वेयर और फाउसेट्स (नल की टोंटी) ब्राण्ड के तौर पर उभरा है। हिंदवेयर डिजाइन स्टूडियो के नवोन्मेष से संचालित यह ब्राण्ड प्रौद्योगिकी और सुंदरता का आदर्श मिश्रण लाता है, ऐसे बाथरूम उत्पाद बनाने के लिये, जो ग्राहकों की बदलती आवश्यकताओं के अनुरूप होते हैं।
हिंदवेयर छह दशकों से अधिक समय से सैनिटरी वेयर सेगमेंट का प्रणेता और नया चलन स्थापित करने वाला है, इस कारण देश में इसके लाखों प्रशंसक ग्राहक हैं। ends
Be the first to comment on "हिंदवेयर ने अनलॉक फेज में सार्वजनिक स्वच्छता की सुरक्षित पद्धतियों को बढ़ावा देने का संकल्प लिया; कंपनी ने ‘कॉन्टैक्टलेस हैण्डवाशिंग सिस्टम’ की पेशकश कीराष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में आगंतुकों की ज्यादा संख्या वाले आठ स्थानों पर कॉन्टैक्टलेस हैण्ड वाशिंग बूथ स्थापित किये"