- 434 फिलिप्स एलईडी लाइट्स इन खेलों के आयोजन के महत्वपूर्ण स्थल पंचकूला के ताऊ देवी लाल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 5 प्रमुख स्टेडियमों को रोशन करेंगी
- इससे एथलीट्स और दर्शकों को बेमिसाल और आदर्श अनुभव मिलेगा
नई दिल्ली, भारत 10 जून 2022 (GNI): लाइटिंग के क्षेत्र में दुनिया की अग्रणी सिग्निफाई (Euronext: LIGHT)ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 के चौथे संस्करण के आयोजन स्थल, ताऊ देवी लाल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में अपने फिलिप्स एलईडी लाइटिंग सोल्यूशन से रोशनी बिखेरी है। लाइटिंग की नई व्यवस्था एथलीट्स को खेल में बेहतर तरीके से जुड़ने और शानदार परफॉर्मेंस देने में मदद करेगी। दर्शकों को खेल प्रतियोगिताओं को देखने का शानदार अनुभव मिलेगा। नई उच्च गुणवत्ता की और ऊर्जा की बचत करने वाली स्पोर्ट्स लाइटिंग से आयोजन स्थल के प्रतियोगिताओं की संचालन क्षमता बढ़ाने और रखरखाव को आसान बनाने में मदद मिलेगी।Hide quoted text
स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में सिग्निफाई ने 434 फिलिप्स एलईडी लाइट्स लगाई है, जिससे इंडोर स्टेडियम, वॉलीबॉल और बास्केटबॉल हॉल,आउटडडोर हॉकी और एथेलेटिक्स स्टेडियम को रौशन किया गया है। कंपनी ने हर आयोजन स्थल पर लाइटिंग सिस्टम को हर खेल की जरूरत के हिसाब से डिजाइन किया है।
सिग्निफाई साउथ एशिया के सीईओ और प्रबंध निदेशक सुमित जोशी ने कहा, “हम पंचकूला में देवी लाल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को रौशन करने वाले प्रतिष्ठित प्रोजेक्ट का हिस्सा बनकर काफी उत्साहित हैं। यह इस समय चल रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स के चौथे संस्करण का मुख्य आयोजन स्थल है। यह जमीनी स्तर पर देश की सबसे बड़ी खेलकूद की प्रतियोगिता है। हमने खेलकूद के आयोजन स्थलों की लाइटिंग करने में अपनी लंबे समय की विशेषज्ञता का लाभ उठाया है। जिसने इस आयोजन को खिलाड़ियों और दर्शकों के लिए एक बेमिसाल अनुभव बना दिया है।”
स्पोर्ट्स स्टेडियम की लाइटिंग करने में दुनिया भर का नेतृत्व करने में सिग्निफाई को 80 वर्षों से अधिक का अनुभव और पहचान हासिल है। सिग्निफाई ने दुनिया भर और भारत के प्रमुख स्टेडियमों में हाई क्वॉलिटी के प्रोफेशनल लाइटिंग सोल्यूशस को सफलतापूर्वक स्थापित किया है। इसमें अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम भी शामिल है।
पंचकूला का ताऊ देवी लाल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स हरियाणा के सबसे प्रतिष्ठित स्टेडियम में से एक है, जो तरह-तरह के खेलों के लिए खिलाड़ियों को भरपूर सुविधाएं प्रदान करता है। यूथ गेम्स के मौजूद संस्करण में यह स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स तरह-तरह के खेल प्रतियोगिताओं की मेजबानी करेगा।
विस्तृत जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें सिग्निफाई इनोवेशंस इंडिया लिमिटेड ईमेल :natasha.tandon@signify.com
Be the first to comment on "सिग्निफाई ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स के चौथे संस्करण को रौशन किया"