मुंबई, अप्रैल 7, 2022 (जीएनआई): BEST के कैश काउंटरों को डिजिटाइज करने के लिए XPay.Life ने भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी एनपीसीआई भारत बिल पे लिमिटेड (NBBL) के साथ साझेदारी की है। यह पहल BEST के लाखों ग्राहकों के लिए निरंतर एवं निर्बाध बिजली बिल भुगतान की सुविधा प्रदान करेगी। BEST का BOCP(Biller’s Own Collection Point) अब अपने ग्राहकों के लिए बिजली बिल भुगतान के अलावा और अधिक यूटिलिटी ट्रांजेक्शन करने के लिए उपयोगकर्ता के अनुकूल समाधानों के साथ पूरी तरह से डिजिटल हो जाएगा।
NBBL द्वारा संचालित डिजिटलाइजेशन से भुगतान तीन अलग-अलग तरीकों से होगा। पहली पध्धति के तहत चुनिंदा कैश काउंटरों पर इंटेलिजेंट पॉइंट ऑफ सेल्स मशीनों को तैनात किया जाएगा। जहां ग्राहक अपने बिलों का भुगतान नकद या UPI किसी भी तरीके से कर सकेंगे। इसमें ग्राहक को तुरंत एक रसीद मिलती है और ट्रांजेक्शन 10 सेकंड के भीतर पूरा हो जाता है!
दूसरी विधि में ग्राहकों को अपना सुविधाजनक समय और भुगतान का तरीका चुनने के लिए विभिन्न सर्वश्रेष्ठ स्थानों पर टच स्क्रीन कियोस्क लगाए जाएंगे। नकली नोटों की छंटाई करने के लिए कियोस्क को कैश वेलिडेटर(नकद सत्यापनकर्ता) से लैस किया जाएगा। भारत बिलपे प्लेटफॉर्म के माध्यम से सक्षम इस कियोस्क का उपयोग करने वाले ग्राहकों द्वारा किए गए भुगतान को सुरक्षा प्रदान करेंगे।
तीसरा भुगतान विकल्प पथ-प्रदर्शक है और इसका उद्देश्य ग्राहकों को घर पर ही बेस्ट के काउंटरों को उपलब्ध कराना है। इस व्यवस्था के अंतर्गत ग्राहक को BEST के काउंटरों पर जाने के बजाय अब काउंटर ग्राहक के पास जाएंगे। BEST के लिए तैनात की जाने वाली XPay.Life मोबाइल वैन सप्ताह के चुनिंदा दिनों में ग्राहकों के स्थानों पर जाएगी। वैन के अंदर स्थापित टच स्क्रीन कियोस्क और मोबाइल PoS दोनों के माध्यम से भुगतान किया जा सकेगा। BEST मोबाइल बिजली बिल कलेक्शन से लेकर ग्राहकों की सभी जरूरतों के लिए जल्द ही कई और सेवाओं को जोडऩे के लिए एक पूर्ण स्पेक्ट्रम सेवा प्रदाता होगा। खास बात है कि BEST मोबाइल वैन के अंदर की सभी मशीनें सौर ऊर्जा और यूपीएस द्वारा संचालित होती हैं जो हर तरफ चलाए जाने पर चार्ज होती हैं। यह वास्तव में एक हरित पहल है!
ग्राहक इन सभी स्थानों पर न केवल BEST बिलों का भुगतान करने में सक्षम होंगे बल्कि उन्हें LPG बुकिंग, मोबाइल बिल भुगतान, बीमा भुगतान, डीटीएच रिचार्ज आदि जैसे हजारों यूटिलिटी बिलों के लिए भी सुविधा उपलब्ध होगी।
इस अवसर पर श्री लोकेश चंद्र, IAS, GM, BEST ने कहा कि, हम भारत बिलपे और XPay.Life के साथ साझेदारी करके उत्साहित हैं। ग्राहकों के लिए कई नवीन भुगतान विधियों के माध्यम से बिजली बिल का भुगतान सुविधाजनक, आसान और सुरक्षित होगा। बिल भुगतान को डिजिटाइज करने की इस पहल से 10.4 लाख से अधिक BEST ग्राहकों को अपनी पसंद के मोड का उपयोग करके अपने बिजली बिलों का प्रबंधन करने में लाभ होगा।
इस पहल पर टिप्पणी करते हुए, एनपीसीआई भारत बिलपे लिमिटेड (NBBL) की CEO सुश्री नूपुर चतुर्वेदी ने कहा कि, हम इस साझेदारी का एक अभिन्न हिस्सा बनकर खुश हैं जो अनेक BEST ग्राहकों के लिए बेहतर और उपयोगकर्ता के अनुकूल बिजली बिल भुगतान अनुभव प्रदान करेगा। इस नवीन एवं आधुनिक सुविधा से एकत्रित किए गए बिजली बिल भुगतान को अब डिजिटाइज किया जाएगा और BEST के लिए और अधिक सुविधाजनक बनाया जाएगा। हमारा दृढ़ विश्वास है कि यह पहल यूटिलिटी बिल भुगतान के तरीके में क्रांतिकारी बदलाव लाएगी।
XPay.Life के संस्थापक और CEO श्री रोहित कुमार ने कहा कि, हम देश के महत्वपूर्ण उद्यमी फिनटेक स्टार्ट-अप में से एक हैं। हमारा उद्देश्य सुरक्षित वित्तिय लेनदेन और नवाचारों के साथ जीवन को आसान बनाना है। हमारी कार्यकुशल PoS मशीनें और मोबाइल वैन हमारी सबसे नवीन और सार्थक प्रस्तुती में से एक हैं। इसे BEST और NBBL के साथ साझेदारी में लॉन्च करने के लिए हम अत्यंत उत्साहित हैं। यह डिजिटल इंडिया को समर्थन देने की दिशा में हमारी पहल की शुरुआत है और हम जल्द ही देश के अन्य सभी ESCOM के लिए ऐसी ही समान सेवाओं का विस्तार करेंगे। ends
Be the first to comment on "XPay.Life ने मुंबई में BEST इलेक्ट्रिसिटी के कैश काउंटरों को डिजिटाइज करने के लिए NBBL के साथ साझेदारी की अथवा XPay.Life ने BEST और NBBL के साथ सहयोग करके मुंबई में BEST के कैश काउंटरों को डिजिटाइज करने की पहल की — इस पहल से BEST के ग्राहकों को निर्बाध बिजली बिल भुगतान की सुविधा उपलब्ध होगी"