मुंबई, 8 सितंबर 2021 (GNI): शेमारू एंटरटेनमेंट के अपने ओटीटी प्लेटफार्म शेमारूमी ने नए शॉर्ट फॉर्मेट ओटीटी प्लेटफार्म बिगबैंग के साथ साझेदारी की है और एक एक्सक्लूसिव लाइसेंसिंग करार की घोषणा की है, जिससे उनका कैटेलॉग अब और भी बड़ा होगा। कंटेंट पावरहाउस के रूप में पहचाने जाने वाले यह दो प्लेटफॉर्म्स अपनी इस साझेदारी के तहत प्रस्तुत करेंगे अब तक प्रकाशित नहीं हुई फिल्म ‘उर्फ़ घंटा’ का वर्ल्ड डिजिटल प्रीमियर। रवि किशन और जीतू शिवहरे की यह कॉमेडी-ड्रामा फिल्म शुक्रवार 10 सितंबर को सिर्फ शेमारूमी और बिगबैंग पर पहली बार प्रदर्शित की जाएगी।
असीमित गुणवत्तापूर्ण मनोरंजन नए ओटीटी प्लेटफार्म बिगबैंग की खासियत है। यहां नयी और अनूठी लघु कहानियां प्रस्तुत की जाती हैं। ‘उर्फ़ घंटा’ का निर्देशन आयुष सक्सेना और निर्माण एसआरएमडी एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने किया है। अधेड़ उम्र का अविवाहित, सादा लड़का घंटा (जीतू शिवहरे) की यह कहानी है। उसका बस एक ही सपना है कि एक दिन उसकी भी शादी हो जाएं, लेकिन जब उसे अपने बारे में एक चौंकाने वाला सच पता चलता है तो उसकी दुनिया उलटी-पुलटी हो जाती है। मोहन कपूर, मुकेश भट्ट, चित्रशी रावत, राजेंद्र गुप्ता और सुनीता रजवार ने भी इस फिल्म में भूमिकाएं निभायी हैं।
अभिनेता रवि किशन ने कहा, “इस कमाल की कॉमेडी-ड्रामा फिल्म में इतनी बेहतरीन टीम के साथ काम करके मुझे खूब मज़ा आया। मैं खुश हूं कि शेमारूमी और बिगबैंग अम्यूज़मेंट ने अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म्स द्वारा इस फिल्म को दर्शकों तक लाने के लिए साझेदारी की है। मुझे पूरा यकीन है कि दर्शकों को यह फिल्म खूब पसंद आएगी और इसे देखते हुए वह लगातार हंसी के ठहाके लगाएंगे।”
हाल ही में शेमारूमी ने अपनी बॉलीवुड प्रीमियर ऑफरिंग के 100 हफ्तें पूरे होने की ख़ुशी मनायी। इस बॉलीवुड ऑफरिंग को एक विशेष टीम द्वारा क्यूरेट किया जाता है जो खास करके दिलचस्प, मनोरंजक, विनोदी और उच्च गुणवत्ता की फ़िल्में चुनते हैं ताकि यहां के ग्राहकों की पसंद और मनोरंजन की जरूरतें पूरी हो सकें। ends
Be the first to comment on "शेमारूमी और बिगबैंग प्रस्तुत करेंगे पहली बार फिल्म का वर्ल्ड डिजिटल प्रीमियर किशन की ‘उर्फ़ घंटा’ का वर्ल्ड डिजिटल प्रीमियर"