महाराष्ट्र में लीजर ट्रैवल की भारी मांग बढ़ी ~ अगस्त की ऑक्युपेंसी करीब 90% पहुँची

मुंबई,पुणे08 सितंबर2021 (GNI):  राज्‍यों में  लॉकडाउन में ढील दिये जाने और टीकाकरण अभियानों में तेजी के साथ, महाराष्‍ट्र में क्‍लब महिंद्रा के सभी रिसॉर्ट्स – अलीबाग, महाबालेश्‍वर और हातगड में अगस्त में बुकिंग्स में वृद्धि हुई और ऑक्युपेंसी लगभग 90% रही। महाराष्ट्र के सदस्यगण प्रदेश के ड्राइवेबल डेस्टिनेशंस के साथ-साथ गोवा एवं गुजरात के नजदीकी रिसॉर्ट्स में छुट्टियाँ मनाने जा रहे हैं।

नये लॉन्च किये गये क्लब महिंद्रा ट्रॉपिकाना रिसॉर्ट एंड स्पा अलीबाग को शानदार प्रतिक्रिया मिली और अगस्त 2021 में ऑक्युपेंसी 100% रही। किहिम समुद्र तट पर स्थित, इस रिसॉर्ट का परिवेश बेहद शांतिप्रद है और यह समुद्र के किनारे परिवार के साथ छुट्टियाँ मनाने के लिए शानदार जगह है।

इस बारे में अपने विचार प्रकट करते हुए, महिंद्रा हॉलिडेज एंड रिसॉर्ट्स इंडिया लिमिटेड के मुख्य परिचालन अधिकारी, विवेक खन्ना ने कहा, “महाराष्ट्र हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण बाजार है। प्रदेश के रिसॉर्ट्स में अगस्त में शानदार मांग रही। सितंबर – नवंबर 2021 की बुकिंग्स समान रूप से उत्साहजनक है। हमारे लंबे-चौड़े रिसॉर्ट्स में बड़े स्टूडियो कमरे और अपार्टमेंट हैं जहाँ लोग अंदर और बाहर दोनों ही जगह सुरक्षित तरीके से रह सकते हैं।”

क्लब महिंद्रा द्वारा कुछ नए और अभिनव पेशकश भी तैयार किये जा रहे हैं, जैसे कि खुले आसमान के नीचे और बड़ी जगहों में अधिकतम शारीरिक दूरी बनाए रखने के लिए बुफे, पूल साइड कैंडललाइट डिनर और साथ ही थीम नाइट्स। हालांकि, चूंकि सुरक्षा और स्वच्छता सर्वोपरि है, इसलिए क्लब महिंद्रा ‘सेफस्टे’ प्रोग्राम और ‘ट्रैवल विद कॉन्फिडेंस’ जैसी हमारी पहलें हमरे रिसॉर्ट्स में सुरक्षा और स्वच्छता के उच्चतम मानक को सुनिश्चित कर रही हैं जिनसे हमारे सदस्यों और मेहमानों में विश्वास पैदा हो रहा है।

महिंद्रा हॉलिडेज एंड रिसॉर्ट्स इंडिया लिमिटेड के विषय मेंमहिंद्रा हॉलिडेज एंड रिसॉर्ट्स इंडिया लिमिटेड (एमएचआरआईएल), जो लीजर हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री में भारत की अग्रणी कंपनी है, मुख्य रूप से अवकाश स्वामित्व सदस्यता के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण पारिवारिक अवकाश प्रदान करती है। जहां क्लब महिंद्रा 25 साल की सदस्यता वाला प्रमुख ब्रांड है, वहीं कंपनी द्वारा पेश किए जाने वाले अन्य उत्पाद हैं – ब्लिस, गो जेस्ट, क्लब महिंद्रा फनडेज और स्वस्थ स्पा। 30 जून, 2021 तक, एमएचआरआईएल के भारत और विदेशों में 77 रिसॉर्ट हैं और इसकी सहायक कंपनी हॉलिडे क्लब रिसॉर्ट्स ओए, फिनलैंड, यूरोप में एक प्रमुख अवकाश स्वामित्व कंपनी है, जिसके पास फिनलैंड, स्वीडन और स्पेन में 33 टाइमशेयर गंतव्य और 9 स्पा रिसॉर्ट हैं।

www.clubmahindra.com पर विजिट करें

महिंद्रा के बारे में:1945 में स्थापित, महिंद्रा समूह 100 से अधिक देशों में 260,000 कर्मचारियों के साथ कंपनियों के सबसे बड़े और सबसे प्रशंसित बहुराष्ट्रीय संघों में से एक है। यह भारत में कृषि उपकरण, उपयोगिता वाहनों, सूचना प्रौद्योगिकी और वित्तीय सेवाओं में अग्रणी स्थिति प्राप्त करता है और मात्रा के हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी ट्रैक्टर कंपनी है। अक्षय ऊर्जा, कृषि, रसद, आतिथ्य और अचल संपत्ति में इसकी मजबूत उपस्थिति है। महिंद्रा समूह का स्पष्ट रूप से वैश्विक स्तर पर ईएसजी का नेतृत्व करने, ग्रामीण समृद्धि को सक्षम करने और शहरी जीवन को बढ़ाने, समुदायों और हितधारकों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लक्ष्य के साथ उन्हें उत्थान के लिए सक्षम बनाने पर स्पष्ट रूप से ध्यान केंद्रित किया गया है। महिंद्रा के बारे में www.mahindra.com/ट्विटर और फेसबुक पर और जानें: @MahindraRise/ अपडेट के लिए https://www.mahindra.com/news-room को सब्सक्राइब करें। ends

Be the first to comment on "महाराष्ट्र में लीजर ट्रैवल की भारी मांग बढ़ी ~ अगस्त की ऑक्युपेंसी करीब 90% पहुँची"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*