- भारत ब्राजील और जापान के बाद तीसरा ऐसा देश हैं जहाँ ट्विटर ने अपने यूजर्स को डीएम से वॉइस मैसेज करने की सुविधा दी है
- डायरेक्ट मेसेज में वॉइस मैसेज से लोगों के लिए बातचीत अब ज्यादा आसान होगी
- भारतीय यूजर्स के लिए यह प्रयोग चरणबद्ध तरीके से आरम्भ होगा
भारत, 17 फरवरी, 2021 (GNI): ट्विटर वैसा प्लेटफॉर्म है जहाँ लोग नया ढूंढते हैं, उसे फॉलो करते हैं और आपस में महत्वपूर्ण बातचीत करते है। इसे और आसान बनाने के लिए ट्विटर भारत में वॉइस मेसेज (ध्वनि संदेश) का परीक्षण कर रहा है। ट्विटर अपने यूजर्स के बीच चरणबद्ध तरीके से इस सुविधा की शुरुआत करेगा। ब्राजील और जापान के बाद इस वि(शेष फीचर का इस्तेमाल करने वाला भारत तीसरा देश होगा।
ट्विटर इंडिया के प्रबंध निदेशक मनीष माहेश्वरी ने कहा : “भारत ट्विटर के लिए प्राथमिक बाजार है और यही वजह है कि हम यहाँ के यूजर्स के लिए लगातार नए फीचर्स का परीक्षण कर रहे हैं और हमारी सर्विस के सम्बन्ध में उनके अनुभवों से सीख रहे हैं। हमें देश में डायरेक्ट मेसेज के लिए वॉइस मेसेज का प्रयोग करने की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। यह लोगों को नए तरीके से अपनी बात रखने का तरीका प्रदान करेगा और उन्हें आवाज के जरिए ज्यादा प्रभावी तरीके से एक दूसरे से जुड़ने में मदद करेगा।”
यूजर्स अधिकतम 140 सेकेंड लंबा वॉयस मेसेज भेज सकेंगे। यह यूजर्स को वैसी स्थिति से राहत दिलाएगा जब उनके पास कहने के लिए बहुत ज्यादा टाइप करने की आवश्यकता होती है। साथ ही अब वे पहले के मुकाबले ज्यादा तेजी से एक दूसरे से चैट या बातचीत कर पाएंगे। बहुत कुछ ऐसा है जो टेक्स्ट मेसेज के दौरान छूट जाता है, इसलिए वॉयस मैसेज की मदद से ट्विटर सुनने और कहने वालों ऐसा अनुभव देने के लिए काम कर रहा है जो अधिक मानवीय हो।
ट्विटर के डॉयरेक्ट मैसेज के प्रॉडक्ट मैनेजर एलेक्स एकरमैन ग्रीनबर्ग ने कहा : “हम ट्विटर पर बातचीत के दौरान लोगों और ज्यादा विकल्प देने के लिए प्रतिबद्ध हैं, चाहे वह निजी बातचीत हो या सार्वजनिक विमर्श। हम उम्मीद करते हैं कि लोगों को अपनी बातों को रिकॉर्ड करने और उसे सामने वाले के साथ साझा करने समेत बातचीत का उनका अनुभव पहले के मुकाबले बेहतर होगा। इस प्रारुप में उन्हें ज्यादा सहूलियत और अपनी बातों को ज्यादा अच्छे तरीके से अभिव्यक्त करने में मदद मिलेगी।’
डीएम (डायरेक्ट मैसेज) में कैसे भेजे वॉइस मैसेज?
- डीएम करने के दौरान नए वॉइस रिकॉर्डिंग आइकन को दबाकर अपना संदेश या मेसेज रिकॉर्ड करें। जब आपकी रिकॉर्डिंग पूरी हो जाए तो स्टॉप आइकन को दबाएँ। इसके बाद आपको अपने संदेश को सुनने का मौका मिलेगा, जिसके बाद आप इसे भेज सकते हैं या फिर डिलीट कर सकते हैं।
- दूसरी तरह से, iOS डिवाइस पर वॉइस रिकॉर्डिंग आइकन को नीचे की तरफ दबाकर और फिर ऊपर की तरफ स्वाइप कर आप इस मेसेज को भेज सकते हैं।
ट्विटर का कोई भी यूजर्स, चाहे वह कहीं भी इसका इस्तेमाल करता हो, वॉइस मेसेज को सुन सकेगा लेकिन डीएम करने के लिए वॉइस मेसेज को रिकॉर्ड करने की सुविधा केवल भारत, जापान और ब्राजील के iOS और एंड्रॉएड यूजर्स को हो होगी। ends
Be the first to comment on "माइक टेस्ट: भारत के यूजर्स को ट्विटर ने दी वॉइस मैसेज डीएम (डायरेक्ट मैसेज) की सुविधा"