टेक्‍नो ने पेश किया स्पार्क 6 एयर का नया वैरिएंट, 9 हजार रुपये से कम कीमत वाले सेगमेंट में गेम बदलने के लिए तैयार है यह स्‍मार्टफोन

नया स्पार्क 6 एयर (3 जीबी+ 64 जीबी) वैरिएंट इस सेगमेंट में पहली बार 6000 एमएएच बैटरी, 7 इंच का डिस्प्ले और 64 जीबी का विशाल स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। इस फोन की  कीमत 8699 रुपये रखी गई ह, टेक्‍नो स्पार्क 6 एयर (3 जीबी+ 64 जीबी) की बिक्री 25 सितंबर 2020 से अमेज़न पर शुरू होगी
 

नई दिल्ली, 21 सितंबर 2020 (GNI): : ग्लोबल प्रीमियम स्मार्टफोन ब्रैंड, टेक्‍नो ने स्पार्क 6 एयर के नए दमदार वैरिएंट को आज लॉन्च किया। टेक्‍नो की स्पार्क सीरीज के फोन का काफी तेजी से विकास हुआ है। टेक्‍नो की “इंडिया फर्स्ट स्ट्रैटिजी” के तहत तैयार इस फोन में कई ऐसे फीचर्स जोड़े गए हैं, जो इस सेगमेंट में पहली बार दिए गए हैं। इससे 10 हजार रुपये से कम कीमत के सेगमेंट में स्मार्टफोन की दिग्गज  कंपनियों के बीच  ब्रैंड अपनी  स्थिति मजबूत करने में सक्षम हुआ है। और स्पार्क 6 एयर न्यू (3 जीबी + 64 जीबी) वैरिएंट के साथ टेक्‍नो ने अपना सबसे बेहतरीन काम करना जारी रखा है। 

स्पार्क 6 एयर (3 जीबी + 64 जीबी) में कैटिगरी को पारिभाषित  करने वाले शानदार फीचर्स का जबर्दस्त संगम है। इसमें विशाल 6000 एमएमच बैटरी के साथ 30 दिन का स्टैंड बाय टाइम दिया गया है। इसमें 7 इंच का डिस्प्ले, 13 एमपी का ट्रिपल रियर कैमरा और 64 जीबी की सबसे बड़ी इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे मेमोरी कार्ड में 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसका दाम आकर्षक रूप से 8699 रुपये रखा गया है। इतने सारे फीचर्स 9 हजार रुपये से कम सेगमेंट की कीमत के स्मार्ट फोन में पहली बार दिए गए हैं, जो इसे शानदार ऑफर बनाते हैं।

टेक्‍नो स्पार्क 6 एयर 3 वैरिएंट्स में उपलब्ध हैं। पहले वैरिएंट में 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी की स्टोरेज 7,999 रुपये की कीमत  में मिल रही है। वहीं 3 जीबी रैम और 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ यह फोन आप 8499 रुपये में खरीद सकते हैं। 3 जीबी रैम और 64 जीबी के स्टोरेज वाले स्‍मार्टफोन की कीमत 8699 रुपये है। नया 64 जीबी वैरिएंट का स्मार्टफोन अमेज़न इंडिया पर 25 सितंबर  2020 से आप खरीद सकते हैं। स्पार्क 6 एयर (3+64) तीन रंगों, कॉमेट ब्लैक, ओशन ब्लू और क्लाउड वाइट रंगों में उपलब्ध है।

टेक्‍नो के सभी स्मार्टफोन वन टाइम  फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट ऑफर के साथ उपलब्ध हैं।

स्पार्क 6 एयर (3 जीबी+64 जीबी) में मुख्य विशेषताओं में शामिल हैं:

बड़ी बैटरी
6000 एमएएच की जंबो बैटरी से लैस न्यू स्पार्क 6 एयर (3 जीबी+64 जीबी) में 716 घंटे का स्टैंड बाई टाइम और 37 घंटे का कॉलिंग टाइम मिलता है। इससे 21 घंटे तक इंटरनेट और वाईफाई चलाया जा सकता है। 134 घंटों तक म्यूजिक सुना जा सकता है। 19 घंटे तक आप गेम खेल सकते हैं और 23 घंटे तक कोई भी वीडियो या फिल्म देख सकते हैं। आपको 6000 एमएएच से चार दिनों का बैटरी बैकअप मिल सकता है।

बड़ा स्टोरेज
नया स्पार्क 6 एयर वैरिएंट हीलियो ए 25, ऑक्टा कोर 1.8 के गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर पर चलता है। इससे आप शानदार ढंग से बिना किसी रुकावट के फिल्म देख सकते हैं, ऑडियो सुन सकते हैं। इसमें 3 जीबी रैम और 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे नॉन हाइब्रिड कार्ड स्लॉट के साथ 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

•         जबर्दस्त ढंग से वीडियो देखने के अहसास के लिए बिग डिस्प्ले

स्पार्क 6 एयर मोबाइल में यूजर्स को शानदार ढंग से वीडियो देखने का अहसास देने के लिए इसे सेगमेंट में पहली बार 7 इंच के डॉट नॉच एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। 20.5: 9 की आस्पेक्ट रेश्यो और 720×1640 एचडी का रिजोल्यूशन दिया गया है। यह इसे वीडियो देखने, पढ़ने और सर्च करने के लिए परफेक्ट डिवाइस बनाता है। मोबाइल में 480 निट्स की ब्राइटनेस सूरज की रोशनी में मोबाइल की लाइट को और बढ़ाती है।

कैमरे की शानदार परफॉर्मेंस
स्पार्क 6 एयर (3 जीबी+64 जीबी) ट्रिपल रियर एआई कैमरा, 13 एमपी के प्राइमरी सेंसर, एफ 1.8 के अपर्चर, एआई लेंस, 2 एसपी के डेप्थ सेंसर, क्वॉड फ्लैश से लैस है, जो यूजर्स को साफ और चमकदार तस्वीरें लेने में सक्षम बनाता है। बोकेह मोड, एआई सीन डिटेक्टशन, स्लो मोशन वीडियो और एआई के एचडीआर मोड के फीचर्स मिलकर इस स्मार्ट फोन से फोटोग्राफी का अनुभव और बढ़ाते हैं। इसके अलावा यह स्मार्टफोन कई आकर्षक फीचर्स जैसे डॉक्युमेंट स्कैन, एआई बॉडी शेपिंग, ब्यूटी मोड और गूगल लेंस से लैस है। स्मार्फोन में डबल फ्रंट फ्लैश के साथ 8 एमपी एआई सेल्फी कैमरा दिया गया है, जिससे यूजर्स कम रोशनी में परफेक्ट सेल्फी ले सकता है।

कड़ी सुरक्षा
न्यू स्पार्क 6 एयर स्मार्टफोन तेज और सुरक्षित स्मार्ट फिंगर प्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक 2.0 से लैस होने के कारण इसमें आपका डेटा सुरक्षित रहता है। स्मार्ट फिंगर प्रिट सेंसर कई दूसरे काम, जैसे कॉल रिसीव करना या रिकार्ड करना, फोटो लेना और अलार्म को बंद करना, करता है। फेस अनलॉक 2.0 आपके फोन की सिक्युरिटी को बढ़ाता है, जिससे बंद आंखों के साथ स्मार्ट फोन को अनलॉक होने से बचाया जा सकता है। 

अनूठा ऑडियो शेयरिंग फीचर
नये स्पार्क 6 एयर में अनूठा ऑडियो शेयरिंग फीचर दिया गया है जिसकी मदद से आप 2 ब्लूटूथ ईयरफोन और 3 ब्लूटुथ स्पीकर्स को एक साथ कनेक्ट कर सकते हैं। ends

Be the first to comment on "टेक्‍नो ने पेश किया स्पार्क 6 एयर का नया वैरिएंट, 9 हजार रुपये से कम कीमत वाले सेगमेंट में गेम बदलने के लिए तैयार है यह स्‍मार्टफोन"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*