गुल्‍की और युक्ति ने मुझे सिखाया कि एक कलाकार के रूप में कैसे दमदार बना जाए” भाविका शर्मा ने मैडम सर से मिली सीख के बारे में की बात

Mumbai, 17th September 2020 (GNI): सोनी सब ने अपने हल्‍के-फुल्‍के और मूल्‍यों को सिखाने वाले शो ‘मैडम सर’ से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है। यह शो इस साल की शुरूआत में लॉन्‍च हुआ था। ‘कुछ बात है क्‍योंकि जज्‍बात है’ की टैगलाइन के साथ ‘मैडम सर’ में चार डायनैमिक महिला पुलिस अधिकारियों के नजरिये से सामाजिक मुद्दों को दर्शाया गया है। ये चारों पुलिस अधिकारी अपने रास्‍ते में आने वाली हर चुनौती का डटकर सामना करती हैं और जज्‍बात के साथ मामलों को सुलझाती हैं।

यह शो लखनऊ के एक महिला पुलिस थाना पर आधारित है। इस शो में थाने की एस.एच.ओ हसीना मलिक के रूप में गुल्‍की जोशी, सब इंस्‍पेक्‍टर करिश्‍मा सिंह के रूप में युक्ति कपूर, कॉन्‍सटेबल संतोष शर्मा के रूप में भाविका शर्मा और हेड कॉन्‍सटेबल पुष्‍पा सिंह के रूप में सोनाली नायक प्रमुख भूमिकायें निभा रही हैं। भाविका शर्मा, जोकि एक प्‍यारी और अक्‍सर कंफ्यूज्‍ड रहने वाली संतोष का किरदार निभा रही हैं, को अपने को-स्‍टार्स में एक दोस्‍त, मेंटर और सपोर्टर्स मिल गया है। इस शो के सभी कलाकार अक्‍सर सेट पर मस्‍ती करते नजर आ जाते हैं। भाविका शर्मा ने शो में काम करने के अपने अनुभव और उन बातों के बारे में बताया, जो उन्‍होंने अपने को-स्‍टार्स से सीखी हैं।

शो में अपने अब तक के अनुभव के बारे में बताते हुये, भाविका ने कहा, ”मैडम सर मेरे लिये एक जीवन बदलने वाला अनुभव रहा है। ऐसा लगता है जैसे कल की ही बात है, जब शो के लॉन्‍च पर मुझे घबराहट होने के साथ ही बेहद खुशी भी महसूस हो रही थी। मुझे आज भी इस शो के लिये उसी प्‍यार का अहसास होता है। पहले दिन जब मैंने इसकी स्क्रिप्‍ट पढ़ी थी, तभी मुझे इसका कॉन्‍सेप्‍ट बहुत अच्‍छा लगा था और समय के साथ, हम अब मैडम सर का एक बड़ा परिवार बन गये हैं। मैं बहुत खुशकिस्‍मत हूं कि मुझे यहां पर गुल्‍की और युक्ति जैसी बहनें मिलीं। यहीं पर मैं सोनाली जी से भी मिली, जो बिल्‍कुल मां जैसी लगती हैं। मैडम सर से मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला है और इस शो में दिखाये गये एपिसोड्स आंखों को खोलने वाले रहे हैं। इतना ही नहीं, मैं शो में अपने किरदार की तरह ही अपने को-स्‍टार्स से भी लगातार सीख रही हूं।”

अपने को-स्‍टार्स से मिली सबसे बड़ी सीख के बारे में बताते हुये, भाविका ने कहा, ”गुल्‍की और युक्ति मेरी बहनों की तरह हैं और मेरी बेस्‍ट फ्रेंड्स हैं। हालांकि, हम सेट पर बहुत मस्‍ती करते हैं और कोई भी अक्‍सर हमें मौज-मस्‍ती करते देख सकता है, लेकिन जैसे ही हम ‘ऐक्‍शन’ शब्‍द सुनते हैं, हम बिल्‍कुल अलग इंसान बन जाते हैं। गुल्‍की और युक्ति दोनों ने ही मुझे सिखाया है कि एक कलाकार के रूप में प्रभावशाली कैसे बना जाता है। हम अक्‍सर हमारे सीन्‍स पर चर्चा करते हैं और यदि हमें कोई मुश्किल आती  है, तो वे हमेशा मेरी मदद के लिये तैयार रहते हैं। जैसे मेरा किरदार संतोष हसीना और करिश्‍मा को अपना रोल मॉडल मानता है, वैसे से भाविका के लिये गुल्‍की और युक्ति सबसे बड़े सपोर्टर्स हैं और मैं हर कदम पर उनसे सीख रही हूं। हम सभी के लिये हमारी कला और हुनर सबसे ज्‍यादा मायने रखते हैं, लेकिन इसके साथ ही हम मस्‍ती करने से शरमाते नहीं हैं। दूसरी ओर, सोनाली जी मेरे लिये मां जैसी हैं और अपनी बेटी तरह ही मेरा ख्‍याल रखती हैं। इससे अच्‍छी टीम मुझे मिल ही नहीं सकती थी। ऐसा बहुत कम होता है कि आपको अपने साथ काम करने वाले लोगों में एक दोस्‍त, मेंटर और परिवार मिले।”

मैडम सर और टीम का दमदार परफॉर्मेंस देखिये, हर सोमवार से शुक्रवार, रात 10 बजे सिर्फ सोनी सब पर. Ends

Be the first to comment on "गुल्‍की और युक्ति ने मुझे सिखाया कि एक कलाकार के रूप में कैसे दमदार बना जाए” भाविका शर्मा ने मैडम सर से मिली सीख के बारे में की बात"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*