बिग बी की वापसी! टेक्‍नो ने स्पार्क गो 2020 के साथ फिर चलाया अपना जादू, बड़े डिस्प्ले, बेहतर बैटरी और शानदार कैमरा के साथ ब्लॉकबस्टर स्मार्टफोन ने एक नए अवतार में की वापसी

·       नया स्पार्क गो 2020 सात हजार रुपये से कम कीमत वाली श्रेणी में तहलका मचाने को तैयार है, 7 सितंबर, 2020 को दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्‍ध होगा

नई दिल्ली, 1 सितंबर, 2020 (GNI):  वैश्विक प्रीमियम स्‍मार्टफोन ब्राण्ड टेक्‍नो ने आज अपनी मशहूर स्पार्क सीरीज के नए प्रोडक्ट – स्पार्क गो 2020 को लॉन्च किया। प्रीमियम फीचर्स और 6499 रुपये के किफायती दाम पर उपलब्ध,  स्पार्क गो 2020 ‘उम्मीदों से भरे भारत’ की मनोरंजन संबंधी जरूरतों को पूरा करेगा। उम्मीद की जा रही है कि यह इस वर्ष जनवरी में लॉन्च स्पार्क गो प्लस की कामयाबी को दोहराएगा।

स्पार्क गो 2020 में एक बार फिर एंटरटेनमेंट पर ज्‍यादा ध्‍यान दिया गया है। इसमें 5000 एमएएच की बैटरी, 6.52 इंच का डिस्प्ले और 13 एमपी एआई के ड्युल रियर कैमरा है। इस डिवाइस में ऑडियो शेयर करने वाला एक खास फीचर भी है, जो यूजर को दो या तीन ब्लूटुथ स्पीकर्स से एक साथ जुड़ने की सुविधा देता है। यह वाकई मनोरंजन को बढ़ाने वाला है, जिससे आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ बिताए गए समय को वाकई यादगार बना सकते हैं।

इस लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए ट्रांसियॉन इंडिया के सीईओ श्री अरिजीत तालापात्रा ने कहा, “50 लाख खुशहाल ग्राहकों की उपलब्धि देश भर में इस श्रेणी में हमारी लोकप्रियता का स्पष्ट प्रमाण है। हमें अच्छे से पता है कि हमने सही मांग को पकड़ते हुए उसके अनुसार ही प्रोडक्ट की आपूर्ति की है। हमें भरोसा है कि बेहद किफायती कीमत पर अपनी मजबूत बैटरी, बड़े डिस्प्ले और उत्कृष्ट कैमरे के साथ स्पार्क गो 2020, स्पार्क सीरीज की कामयाबी को दोहराएगा और हमारे उपभोक्ताओं की उम्मीदों पर भी खरा उतरेगा। इससे पहले लॉन्च हुए स्पार्क गो प्लस ने मनोरंजन के मामले में बाजार के खेल को ही बदल दिया था। हमें पूरा भरोसा है कि स्पार्क गो 2020 इसी कड़ी को जारी रखेगा।”

स्पार्क गो 2020 की प्रमुख विशेषताएं, जो इसे किफायती स्मार्टफोन की दुनिया का असली ‘बिग बी’ बनाती हैं।

·       लंबे समय तक चलने वाली 5000 एमएएच की ‘बिग’ बैटरी स्पार्क गो 2020 में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है और यह 36 दिनों का स्टैंडबाय टाइम देती है। इसके अलावा, 19 घंटे का वेब ब्राउजिंग  समय, 145 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक, 21 घंटे का वीडियो प्लेबैक और 14 घंटे गेम खेलने की सुविधा मिलती है।

·       सेगमेंट में 6.52 इंच की सुपर बिग स्क्रीन पर ‘बिग’ एंटरटेन्मेंट स्पार्क गो 2020 में 20: 9 ऐस्पेक्ट रेशियो वाली बड़ी 6.52 इंच की डॉट नॉच डिस्प्ले दी गई है। 480 निट्स की ब्राइटनेस, 89.7% स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो और 720×1600 एचडी + रिज़ॉल्यूशन के साथ पेश की गई यह डिवाइस वीडियो देखने और सुनने का एक शानदार अनुभव देती है।

·       फोटोग्राफी के बेहतरीन अनुभव के लिए 13 एमपी का ‘बिग’ ड्युल रियर कैमरा स्पार्क गो 2020 एक एआई डुअल रियर कैमरे से लैस है, जिसमें 13 एमपी का प्राइमरी कैमरा एफ 1.8 अपर्चर, 4Xज़ूम, पीडीएफ, ड्यूल फ्लैशलाइट और एआई लेंस के साथ स्मार्टफोन से फोटोग्राफी का एक बेमिसाल अनुभव मिलता है। इसका कैमरा 18 ऑटो सीन डिटेक्शन मोड्स, बोकेह इफेक्ट, एआई ब्यूटी मोड और एआई पोर्ट्रेट मोड से भी लैस है। एफ 2.0 अपर्चर वाला 8एमपी का सेल्फी कैमरा और एडजस्टेबल ब्राइटनेस के साथ माइक्रो स्लिट फ्रंट फ्लैश सेल्फी प्रेमियों के लिए आदर्श है।

·       यूजर के सुरक्षित अनुभव के लिए ‘बिग’ सिक्‍युरिटी: 0.2 सेकेंड के तेज अनलॉक के साथ फेस अनलॉक और स्मार्ट फिंगरप्रिंट के स्मार्ट सिक्योरिटी फीचर्स स्मार्टफोन को एक मजबूत सुरक्षा प्रदान करते हैं। व्यक्ति कॉल उठाने और उसे रिजेक्‍ट करने, चित्रों को क्लिक करने और स्मार्ट फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ अलार्म को खारिज करने जैसे कार्य कर सकता है। फेस अनलॉक फोन को आंखें बंद होने पर अनलॉक होने से बचाता है। डिवाइस में 2जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज है और यह हीलियो ए20 1.8 गीगा हर्ट्ज प्रोसेसर पर चलता है।

·       ऑडियो शेयर के साथ ‘बिग शेयरिंग’.स्पार्क गो 2020 एक अनूठी ऑडियो-शेयरिंग सुविधा के साथ आता है, जो उपयोगकर्ताओं को दो या तीन ब्लूटूथ स्पीकर्स को एक साथ कनेक्ट करने में सक्षम बनाती है। यह वाकई मनोरंजन को बढ़ाने वाला है, जिससे आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ बिताए गए समय को वाकई यादगार बना सकते हैं।

पूरा  पैसा वसूल: ‘एक्सपेक्ट मोर’ के ब्रांड दर्शन के अनुरूप टेक्नो ग्राहकों को पूर्ण ‘स्मार्टफ़ोन अनुभव’ प्रदान करने के लिए लगातार कोशिशें करता आया है। टेक्नो स्पार्क गो 2020 केवल  6499 रुपये वाला एक ‘वैल्यू पैकेज’ है। यह ‘ऑल-राउंडर’ स्मार्टफोन मुफ्त 1-टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट, और 1-महीने की विस्तारित वारंटी (12 + 1 महीने) के अनूठे ब्रांड वादे के साथ आता है। )। नई डिवाइस दो कलर वैरिएंट – आइस जेडाइट और एक्वा ब्लू में उपलब्ध है। ends

Be the first to comment on "बिग बी की वापसी! टेक्‍नो ने स्पार्क गो 2020 के साथ फिर चलाया अपना जादू, बड़े डिस्प्ले, बेहतर बैटरी और शानदार कैमरा के साथ ब्लॉकबस्टर स्मार्टफोन ने एक नए अवतार में की वापसी"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*