टाटा मोटर्स ने 1000वीं नेक्सन ईवी प्रस्तुत कीवित्तीय वर्ष 21 की पहली तिमाही में बाजार में 62 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में अपनी अग्रणी स्थिति को और मजबूत किया

Mumbai, 18th August 2020 (GNI): Anand Kulkarni Line Director EV & ALFA Architecture – PVBU TATA Moters & Jaydeep Desai Plant Head PVBU TATA Moters in Pune.

मुंबई, 18 अगस्त, 2020। टाटा मोटर्स ने आज पुणे स्थित अपने संयंत्र से 1000वीं नेक्सन ईवी प्रस्तुत कर इलेक्ट्रिक व्हिकल (ईवी) डोमैन में महत्वपूर्ण उपलब्धि की घोषणा की है। यह उपलब्धि इस वाहन के कमर्शियल लाॅन्च के बाद केवल 6 महीने में मिली है, जो ईवी के प्रति लोगों की रुचि और मांग में तेज बढ़ोतरी दर्शाती है। भारत की सबसे चहेती इलेक्ट्रिक कार के तौर पर मान्यता प्राप्त टाटा नेक्सन ईवी अपने सेगमेंट की बेस्ट सेलर है, जिसने वित्तीय वर्ष 2021 की पहली तिमाही में ईवी के बाजार में 62 प्रतिशत हिस्सेदारी पाने में टाटा मोटर्स की मदद की है।

इस महत्वपूर्ण अवसर पर टाटा मोटर्स लिमिटेड के पैसेंजर व्हिकल बिजनेस के प्रेसिडेन्ट शैलेश चंद्रा ने कहा, ‘‘ईवी की स्वीकार्यता तेजी से बढ़ रही है और हम देश के सभी भागों में इसके प्रति बढ़ती रुचि को देख रहे हैं। कोविड-19 की चुनौतियों के बावजूद इतनी छोटी अवधि में 1000वीं नेक्सन ईवी की प्रस्तुति ईवी में पर्सनल सेगमेंट के खरीदारों की बढ़ती रुचि दिखाती है। टाटा मोटर्स वैश्विक मानकों के अनुरूप व्यापक और स्थायी परिवहन समाधान खोजता और विकसित करता रहेगा। ईवी भविष्य हैं और उद्योग अग्रणी के तौर पर हम उन्हें ग्राहकों द्वारा वांछित और मुख्यधारा की पसंद बनाने के लिये प्रतिबद्ध हैं।’’

टाटा मोटर्स ने फ्लीट (टिगोर ईवी इलेक्ट्रिक सेडान, जिसकी सीमा 140 कि.मी. से 213 कि.मी. तक है) और पर्सनल सेगमेंट (नेक्सन ईवी इलेक्ट्रिक एसयूवी, जिसकी सिंगल चार्ज पर सीमा 312 कि.मी. है) में सर्वश्रेष्ठ बिक्री वाले उत्पादों की प्रस्तुति के साथ इलेक्ट्रिक कारों के संदर्भ में ग्राहकों की बढ़ती मांग को लगातार पूरा किया है। शून्य उत्सर्जन और आकर्षक मूल्य पर रोमांचक और कनेक्टेड ड्राइविंग का अनुभव देने के लिये बनी नेक्सन ईवी ने अपनी कैटेगरी में एक अनूठा मापदंड निर्मित किया है। भारत में नेक्सन ईवी तक पहुँच और इसके उपयोग को लोकप्रिय बनाने के लिये कंपनी ने हाल ही में एक अद्भुत ईवी सब्सक्रिप्शन मॉडल लॉन्‍च किया था, जो ऐसे ग्राहकों के लिये उपयुक्त है, जिन्हें साझा इकोनॉमी के तेजी से बढ़ते युग में स्वामित्व से अधिक ‘यूजरशिप’ पसंद है।

इसके अलावा, भारत में ईवी की स्वीकार्यता को गति देने के उद्देश्य से टाटा मोटर्स ने एक सुगम ईवी वातावरण निर्मित करने के लिये टाटा ग्रुप की अन्य कंपनियों की शक्तियों और अनुभव का दोहन करने के साथ एक संपूर्ण ई-मोबिलिटी इकोसिस्टम ‘‘टाटा यूनिएवर्स’’ भी प्रस्तुत किया है। टाटा यूनिएवर्स की सहायता से उपभोक्ताओं के पास ई-मोबिलिटी की पेशकशों के एक समूह तक पहुँच होगी, जैसे चार्जिंग सॉल्‍यूशंस, खोजपरक रिटेल अनुभव और फाइनेंसिंग के सरल विकल्प। ends

Be the first to comment on "टाटा मोटर्स ने 1000वीं नेक्सन ईवी प्रस्तुत कीवित्तीय वर्ष 21 की पहली तिमाही में बाजार में 62 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में अपनी अग्रणी स्थिति को और मजबूत किया"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*