मुम्बई , अप्रैल 21, 2021 (GNI):- महिन्द्रा लाइफ स्पेस डेवेलपर्स लिमिटेड ने आज घोषणा की, कि उसने महिन्द्रा एंड महिन्द्रा लिमिटेड से लगभग 3.2 एकड़ जमीन पिम्परी, पुणे में खरीदने को लेकर सभी टर्म को अंतिम रूप दे चुकी हैं। इस खरीद प्रक्रिया के अंतर्गत खरीददार और विक्रेता के मध्य सभी स्वीकृत नियमों एवं शर्तों को लगभग छह महीने में पूरी हो जाने की उम्मीद की जा रही है। यह भूमि खंड मूल रूप से नेहरू नगर के रिहाईशी क्षेत्र में स्थित है। यह नई परियोजना लगभग 3.25 लाख स्क्वायर फीट का क्षेत्र उपलब्ध करा रही है। जब इसे लॉन्च किया जाएगा, तो यह माइक्रो मार्केट में महिन्द्रा लाइफ स्पेस की चौथी परियोजना होगी । इस बाजार में इनका अंतिम प्रोजेक्ट, महिन्द्रा सेंट्रलिस को 2019 के लॉन्च पर बेचा गया था।
महिन्द्रा लाइफस्पेस डेवेलपर्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी, अरविंद सुब्रमण्यम ने कहा ”पिंपरी-चिंचवाड़ महत्वपूर्ण रूप से पुणे के एक संपन्न आवासीय हब में स्थित है और सुविकसित सामाजिक और नागरिक बुनियादी संरचनाओं और सुख सुविधाओं की पेशकश करता है। यह प्रस्तावित अधिग्रहण इस उच्च प्रदर्शन वाले माइक्रो मार्केट में हमारी उपस्थिति को मजबूती प्रदान करेगा और यह हमारे आवासीय विस्तार की नीतियों के अनुरूप है।”
उक्त भूमि खंड पिंपरी-चिंचवाड़ नगर निगम कार्यालय के सामने प्रस्तावित मेट्रो स्टेशन से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर है।
महिन्द्रा लाइफ स्पेस डेवेलपर्स लिमिटेड के बारे में :-
1994 में स्थापित , महिंद्रा लाइफ स्पेस डेवेलपर्स लिमिटेड 19.4 बिलियन डॉलर कीमत वाले महिन्द्रा ग्रुप द्वारा रियल एस्टेट और इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट का व्यवसाय है, और भारत में स्थायी शहरीकरण के लिए कार्य करने वालों में अग्रणी है। कंपनी महिंद्रा लाइफस्पेस®, और महिन्द्रा हैप्पीनेस्ट® ब्रांड के तहत और इसकी एकीकृत शहरी और औद्योगिक समूह जो महिन्द्रा वर्ल्ड सिटी और ओरिजिन्स बाय महिन्द्रा वर्ल्ड सिटी ब्रांड के अंतर्गत आते हैं उनके साथ मिलकर अपने आवासीय विकास कार्यों के द्वारा भारत के शहरी परिदृश्य को बदलने के लिए प्रतिबद्ध है।
कंपनी के विकास के पदचिन्ह 25.7 मिलियन स्क्वायर फीट के क्षेत्र में फैला हुआ है जिसकी आवासीय परियोजनाएं भारत के सात शहरों में या तो पूरी हो चुकी हैं, चल रही हैं या फिलहाल में शुरू होने वाली हैं और चार स्थानों पर 5000 एकड़ जमीन पर चलर ही परियोजनाएं का विकास कार्य चालू हो चुका है या चालू होने वाला है या इसके एकीकृत विकास कार्यों के प्रबंधन में या औद्योगिक समूह के रूप में कार्य कर रही है।
ग्रीन होम्स मूवमेंट की शुरुआत करने वाली महिन्द्रा लाइफस्पेस® भारत की उन पहली रियल एस्टेट कंपनियों में से एक है जो ग्लोबल बेस्ड टार्गेट इनिशिएटिव (एसबीटीआई) के लिए प्रतिबद्ध हैं। कंपनी के विकास की विशेषता है इसके विचारपूर्ण डिजाइन और एक स्वागत योग्य वातावरण जो किसी व्यक्ति और उद्योग दोनों के लिए जीवन की संपूर्ण गुणवत्ता को बढ़ावा देता है।
Be the first to comment on "महिन्द्रा लाइफस्पेसेज®पुणे में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने की ओर अग्रसर"