Rays Power Infra announced closure of INR 127 Crore Equity Capital Fund Raise - "Mother's Embrace" A Photography Exhibition will be displayed by Renowned Photographer Devendra Naik at Jehangir Art Gallery in Mumbai - DAM Capital Advisors collects Rs 251 cr from Anchor Investors - Blackstone backed Ventive Hospitality Limited raises ₹ 719.55 Crores from 26 anchor investors at the upper end of the price band at ₹643 per equity share - The Inventurus Knowledge Solutions Limited listing ceremony held at NSE today - “ENCOUNTER WITH THE MOMENT” An Exhibition of Photographs by Gurdeep Dhiman at Jehangir Art Gallery in Mumbai - VENTIVE HOSPITALITY LIMITED ANNOUNCED ITS Rs. 16,000 MILLION INITIAL PUBLIC OFFERING (IPO) TO OPEN ON FRIDAY, DECEMBER 20, 2024 Sets Price Band fixed at Rs. 610 to Rs. 643 per equity share of face value of Rs. 1 each - Dr Agarwals Eye Hospital, Chembur, launches advanced laser system for precise and bladeless corneal surgery, Renowned actress Saiee Manjrekar inaugurates the state-of-the-art WaveLight FS200 Femtosecond Laser System - DAM Capital Advisors Limited announced its initial public offering (IPO) to open on Thursday, December 19, 2024 Sets Price Band fixed at ₹ 269/- per equity share to ₹ 283/- per equity share of the face value of ₹2 each - TRANSRAIL LIGHTING LIMITED ANNOUNCED ITS INITIAL PUBLIC OFFERING (IPO) TO OPEN ON THURSDAY, DECEMBER 19, 2024 Sets Price Band has been fixed at ₹ 410.00 to ₹ 432.00 per equity share, of face value ₹2 each - CONCORD ENVIRO SYSTEMS LIMITED ANNOUNCED ITS INITIAL PUBLIC OFFERING (IPO) TO OPEN ON THURSDAY DECEMBER 19, 2024 Sets Price Band fixed at ₹ 665 to ₹ 701 per equity share of face value of ₹5 each

महाराष्ट्र सरकार के कार्यक्रम (MARG) के तहत, महामारी के बाद कारख़ाने के मज़दूरों की सेहत एवं उनकी सुरक्षा के लिए बड़े पैमाने पर काम हो रहा है

मुंबई, 16 दिसंबर, 2021 (GNI)): औद्योगिक सुरक्षा एवं स्वास्थ्य निदेशालय, महाराष्ट्र सरकार ने कोविड-19 के बाद पूरे राज्य में सुरक्षा एवं प्रशिक्षण कार्यक्रमों पर काम करने के लिए ‘महामार्ग समूह’ का गठन किया है।

महाराष्ट्र सरकार के औद्योगिक सुरक्षा एवं स्वास्थ्य निदेशालय (DISH) द्वारा ‘म्यूचुअल एड रिस्पांस ग्रुप’ (MARG) नामक कार्यक्रम की शुरुआत की गई है, और कोविड-19 के बाद से इस कार्यक्रम के तहत काफी तेज गति से काम हुआ है। महाराष्ट्र सरकार के तहत, DISH द्वारा आपातकालीन परिस्थितियों में कारख़ाने के मज़दूरों को सहायता पहुंचाने के उद्देश्य से MARG कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी, और इस कार्यक्रम के अंतर्गत सभी क्षेत्रों में कारख़ाने के मज़दूरों की सुरक्षा और उनकी सेहत की देखभाल के लिए बड़े पैमाने पर काम हो रहा है।

डॉ. बिश्वदीप पॉल, उपाध्यक्ष, इंडियन एसोसिएशन ऑफ ऑक्यूपेशनल हेल्थ; पंकज जैन, ग्रुप डायरेक्टर, इंफॉर्मा मार्केट्स; श्री डी.पी. अंतापुरकर, निदेशक, स्टीम बॉयलर निदेशालय, महाराष्ट्र सरकार; एसपी राठौड़, निदेशक, औद्योगिक सुरक्षा और स्वास्थ्य निदेशालय, सरकार। महाराष्ट्र की और श्रीमती वेंडी लेस्ली परेरा, उपाध्यक्ष, सुरक्षा उपकरण निर्माता संघ- photo By Sumant Gsjinkar GNI

इन्फॉर्मा मार्केट्स द्वारा 16 दिसंबर से नेस्को में आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन, OSH इंडिया के उद्घाटन समारोह में अपने विचार व्यक्त करते हुए श्री एस.पी. राठौड़, निदेशक, औद्योगिक सुरक्षा एवं स्वास्थ्य निदेशालय, महाराष्ट्र सरकार, ने कहा, “MARG पूरी सक्रियता के साथ अपना काम कर रहा है और कारख़ाने के मज़दूरों की मदद करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। कोविड-19 के बाद से इसके काम में काफी तेजी आई है, क्योंकि आज सुरक्षा सबसे बड़ी प्राथमिकता बन चुकी है। हम मज़दूरों की सुरक्षा और सेहत की देखभाल के लिए बनाए गए कारख़ाना अधिनियम के प्रावधानों को लागू कर रहे हैं। कारख़ाने में कामकाज के लिए सुरक्षित माहौल को बरकरार रखना कारख़ाने के मालिकों की जिम्मेदारी है, जबकि सरकार भी कानून को लागू करने के साथ-साथ विभिन्न उद्योगों को स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के बारे में प्रशिक्षण प्रदान कर रही है। MARG के तहत, हम रिएक्टरों, विद्युत सुरक्षा उद्योगों, रासायनिक कारखानों, बंद परिसर में चलने वाले उद्योगों, मशीन की रखवाली जैसे विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले मज़दूरों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम चला रहे हैं। इतना ही नहीं, हमने पूरे महाराष्ट्र के लिए ‘महामार्ग’ के नाम से एक समूह का गठन भी किया है।” 

‘महामार्ग’ एक व्हाट्सएप ग्रुप है, जिसे राज्य सरकार ने कारख़ाने के मालिकों, तथा स्वास्थ्य एवं सुरक्षा क्षेत्र के प्रशिक्षकों के साथ मिलकर मज़दूरों कि सेहत एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने, और उन्हें जानकारी प्रदान करने के लिए बनाया है।

जीवन-यापन के नए तौर-तरीकों के बीच, व्यावसायिक सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र से जुड़े उद्योगों में जागरूकता फैलाने और व्यवसाय के विकास को ध्यान में रखते हुए OSH इंडिया के नौवें संस्करण का आयोजन किया गया है। इस बार के आयोजन में 120 से ज्यादा बड़े ब्रांड्स ने भाग लिया, जिसमें 4000 से अधिक आगंतुकों के शामिल होने की उम्मीद है, साथ ही इस सम्मेलन में इनोवेशन एवं टेक्नोलॉजी से जुड़ी सफलताओं को प्रदर्शित किया जा रहा है। 

इस एक्सपो में दुनिया भर के मशहूर एक्जीबिटर्स, कंसल्टेंट्स, व्यवसाय के क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञ और महत्वपूर्ण सरकारी अधिकारी एक ही मंच पर एकजुट हुए हैं, ताकि कार्यस्थल पर सुरक्षा एवं स्वास्थ्य से संबंधित कुछ बड़ी चुनौतियों का समाधान निकाला जा सके, तथा सर्वोत्तम वैश्विक प्रक्रियाओं और जानकारी का आदान-प्रदान किया जा सके। 

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि, श्री एस.पी. राठौड़, निदेशक, औद्योगिक सुरक्षा एवं स्वास्थ्य निदेशालय, महाराष्ट्र सरकार, तथा श्री डी.पी. अंतापुरकर, निदेशक, वाष्प बॉयलर निदेशालय, महाराष्ट्र सरकार की उपस्थिति में इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन के अवसर पर डॉ. बिश्वदीप पॉल, उपाध्यक्ष, इंडियन एसोसिएशन ऑफ ऑक्यूपेशनल हेल्थ; श्रीमती वेंडी लेस्ली पेरेरा, उपाध्यक्ष, सुरक्षा उपकरण निर्माता संघ; श्री पंकज जैन, समूह निदेशक, इन्फॉर्मा मार्केट्स; तथा श्री प्रशांत जैन, परियोजना निदेशक, इन्फॉर्मा मार्केट्स इन इंडिया के साथ-साथ उद्योग जगत के कई गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

इस अवसर पर श्री पंकज जैन, समूह निदेशक, इन्फॉर्मा मार्केट्स ने कहा, “कार्यक्रम के आयोजक होने के नाते सभी भागीदारों को मंच पर एकजुट करना हमारा दायित्व है, जिसमें विभिन्न कंपनियों के एक्जीबिटर्स, सुरक्षा प्रमुख और सुरक्षा प्रबंधक शामिल हैं। यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जो पूरी कम्युनिटी को एकजुट करता है। इस कार्यक्रम के आयोजन से समुदाय और बाज़ार में जागरूकता बढ़ाने में मदद मिली है।”

पूरे भारत से 75 से ज्यादा बड़े एक्जीबिटर्स और 120 से अधिक ब्रांड्स की भागीदारी ने इस उद्योग जगत के लिए बेहद महत्वपूर्ण कार्यक्रम के रूप में OSH इंडिया की जरूरत की पुष्टि की है। इनमें गोल्ड पार्टनर्स – एंसेल एंड वीनस सेफ्टी एंड हेल्थ; सिल्वर पार्टनर – ABN इक्विपमेंट्स एंड रेडस्टार सेफ्टी; हाइजीन पार्टनर – एम.एन. रबर (शुक्लाज़ हैंड ग्लव्स), तथा अन्य प्रमुख ब्रांडों में डायमंड प्रोटेक्ट, उद्योग इंटरनेशनल, आयन साइंस, टैराप्रो, यंगमैन, गारवेयर टेक्निकल फाइबर्स लिमिटेड, पोर्टवेस्ट यूसी, जोसेफ लेस्ली, लांसर फुटवियर, IPAF, सिस्टम 5S, H2 सेफ्टी, एक्सनॉय और कई अन्य कंपनियां शामिल हैं। 

श्री योगेश मुद्रास, मैनेजिंग डायरेक्टर, इन्फॉर्मा मार्केट्स इन इंडिया, ने कहा, “कोविड-19 ने कंपनियों को अपने कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जल्दी और ठोस कदम उठाने पर मजबूर कर दिया है। सरकार की आत्मनिर्भर भारत पहल से भी विनिर्माण क्षेत्र को काफी बढ़ावा मिला है, लिहाजा कामकाज के लिए बेहतर माहौल तैयार करना तथा सभी विनिर्माण केंद्रों में सुरक्षा के मानकों का पूरी तरह पालन सुनिश्चित करना समय की मांग है। OSH इंडिया हमारे देश में लगातार बढ़ते कर्मचारियों की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने की दिशा में सरकार तथा उद्योग जगत के समर्थन को दर्शाता है। इन दो दिनों के दौरान, अपनी प्रदर्शनी और सम्मेलन में इनोवेशन और जानकारी के माध्यम से हम इस क्षेत्र की कमियों को दूर करने के लिए पूरी तरह तैयार है।”

इस साल एक्सपो को इंटरनेशनल पावर्ड एक्सेस फेडरेशन (IPAF), वर्ल्ड ऑफ सेफ्टी एंड हेल्थ एशिया (WSHASIA) और सेफ्टी अप्लायंसेज मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (SAMA) जैसे विभिन्न संगठनों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। 

इस सम्मेलन के सभी महत्वपूर्ण सत्रों तथा पैनल चर्चाओं में देश भर के उद्योग जगत के विशेषज्ञों और प्रमुख अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने भाग लिया है जिनमें टाटा कॉफी, टाटा कंसल्टिंग इंजीनियर्स, नायरा एनर्जी लिमिटेड, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड, पीरामल एंटरप्राइजेज लिमिटेड, स्टर्लिंग एंड विल्सन सोलर, ड्यूपॉन्ट सस्टेनेबल सॉल्यूशंस, JLL प्रॉपर्टी मैनेजमेंट कंसल्टेंट्स इंडिया, नेशनल पेरोक्साइड लिमिटेड, बॉश लिमिटेड, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया, रुस्तमजी कंस्ट्रक्शन, फाइज़र, इत्यादि शामिल हैं। 

OSH इंडिया 2021 के आयोजन में ऑलसिक्योर ट्रैवल एंड सेफ्टी गाइडलाइंस का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है – जो इन्फॉर्मा मार्केट्स द्वारा इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले एक्जीबिटर्स, उपस्थित लोगों, आगंतुकों, वक्ताओं या प्रायोजकों, तथा ग्राहकों की सुरक्षा के लिए शुरू की गई एक मानक पहल है। जीवन के नए तौर-तरीकों के बीच पहले की तरह सामान्य रूप से ट्रेड एग्जीबिशन के आयोजन के लिए इसकी शुरुआत की गई है, जिसमें सुरक्षा से जुड़े विभिन्न प्रकार के अत्याधुनिक उपाय शामिल हैं। 

About Informa Markets creates platforms for industries and specialist markets to trade, innovate and grow. Our portfolio is comprised of more than 550 international B2B events and brands in markets including Healthcare & Pharmaceuticals, Infrastructure, Construction & Real Estate, Fashion & Apparel, Hospitality, Food & Beverage, and Health & Nutrition, among others. We provide customers and partners around the globe with opportunities to engage, experience and do business through face-to-face exhibitions, specialist digital content and actionable data solutions. As the world’s leading exhibitions organiser, we bring a diverse range of specialist markets to life, unlocking opportunities and helping them to thrive 365 days of the year. For more information, please visit www.informamarkets.com

About Informa Markets and our business in India is owned by Informa PLC, a leading B2B information services group and the largest B2B Events organiser in the world. Informa Markets in India (formerly UBM India) is India’s leading exhibition organizer, dedicated to help specialist markets and customer communities, domestically and around the world to trade, innovate and grow through exhibitions, digital content & services, and conferences & seminars. Every year, we host over 25 large scale exhibitions, 40 conferences, along with industry awards and trainings across the country; thereby enabling trade across multiple industry verticals. In India, Informa Markets has offices in Mumbai and New Delhi. For further details, please visit –https://www.informamarkets.com/en/regions/asia/India.html

Be the first to comment on "महाराष्ट्र सरकार के कार्यक्रम (MARG) के तहत, महामारी के बाद कारख़ाने के मज़दूरों की सेहत एवं उनकी सुरक्षा के लिए बड़े पैमाने पर काम हो रहा है"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*