Rays Power Infra announced closure of INR 127 Crore Equity Capital Fund Raise - Godrej Agrovet Reiterates its Commitment to Handhold Indian Farmers on Kisan Diwas - "Mother's Embrace" A Photography Exhibition will be displayed by Renowned Photographer Devendra Naik at Jehangir Art Gallery in Mumbai - DAM Capital Advisors collects Rs 251 cr from Anchor Investors - Blackstone backed Ventive Hospitality Limited raises ₹ 719.55 Crores from 26 anchor investors at the upper end of the price band at ₹643 per equity share - The Inventurus Knowledge Solutions Limited listing ceremony held at NSE today - “ENCOUNTER WITH THE MOMENT” An Exhibition of Photographs by Gurdeep Dhiman at Jehangir Art Gallery in Mumbai - VENTIVE HOSPITALITY LIMITED ANNOUNCED ITS Rs. 16,000 MILLION INITIAL PUBLIC OFFERING (IPO) TO OPEN ON FRIDAY, DECEMBER 20, 2024 Sets Price Band fixed at Rs. 610 to Rs. 643 per equity share of face value of Rs. 1 each - Dr Agarwals Eye Hospital, Chembur, launches advanced laser system for precise and bladeless corneal surgery, Renowned actress Saiee Manjrekar inaugurates the state-of-the-art WaveLight FS200 Femtosecond Laser System - DAM Capital Advisors Limited announced its initial public offering (IPO) to open on Thursday, December 19, 2024 Sets Price Band fixed at ₹ 269/- per equity share to ₹ 283/- per equity share of the face value of ₹2 each - TRANSRAIL LIGHTING LIMITED ANNOUNCED ITS INITIAL PUBLIC OFFERING (IPO) TO OPEN ON THURSDAY, DECEMBER 19, 2024 Sets Price Band has been fixed at ₹ 410.00 to ₹ 432.00 per equity share, of face value ₹2 each

महिंद्रा लॉजिस्टिक्‍स ने कार्यस्‍थल पर ‘विविधता और समावेशन’ को बढ़ावा देने के लिए अपनी LGBTQIA नीति और योजना की घोषणा की, महिलाओं, दिव्‍यांगों की संख्‍या बढ़ाई जायेगी, भूतपूर्व सैनिकों की होंगी नियुक्तियां

मुंबई, 2 जून, 2020 (GNI): महिंद्रा लॉजिस्टिक्‍स लिमिटेड (एमएलएल), जो भारत के सबसे बड़े 3पीएल (थर्ड पार्टी लॉजिस्टिक्‍स) समाधान प्रदाताओं में से एक है, अपने कार्यस्‍थल पर विविधता और समावेशन (डीएंडआई) को मजबूत बनायेगा। इस हेतु, एमएलएल द्वारा अप्रयुक्‍त प्रतिभाओं को प्रभावी तरीके से उपयोग में लाया जायेगा, नियुक्तियां बढ़ाई जायेंगी और सबसे महत्‍वपूर्ण बात यह है कि हमारी विविधता में एकता की विशेषता को आत्‍मसात किया जायेगा। अपनी पांचवर्षीय योजना में, कंपनी द्वारा दिव्‍यांगों, भूतपूर्व सैनिकों की सक्रियतापूर्वक नियुक्तियां की जा रही हैं और विभिन्‍न पृष्‍ठभूमिओं व अनुभव वाली महिलाओं की नियुक्ति के जरिए लिंगभेद की खाई पाटी जा रही है।
प्राइड मंथ के शुरू में, कंपनी ने अपनी LGBTQIA नीति और कम्‍यूनिटी के लोगों की नियुक्ति हेतु अपनी विशाल योजना की घोषणा की।
एमएलएल ने गोदामों में परिचालनों हेतु दिव्‍यांगों की नियुक्तियां हाल ही में शुरू की। यह नियुक्ति और जागरूकता की दिशा में कार्य कर रही है, और इसका उद्देश्‍य वित्‍त वर्ष 2021 में अपने यहां और अपने बिजनेस पार्टनर्स के यहां 500 कर्मचारियों की भर्ती करना है। इसके अलावा, एमएलएल द्वारा कर्मचारियों के लिए जागरूकता सत्र आयोजित किये जाते हैं और इसने दिव्‍यांगों की नियुक्ति की तैयारी के आकलन के लिए हाल ही में अपना ऑडिट पूरा किया।
एमएलएल, विशेषकर कस्‍टमर साइट्स पर बड़े परिचालनों के लिए भूतपूर्व सैनिकों – आर्मी, एयरफोर्स व नेवी के जेसीओ/एनसीओ की नियुक्ति की प्रक्रिया में भी है। इसका लक्ष्‍य पहले चरण में अपने यहां 10 भूतपूर्व सैनिकों को नियुक्‍त करना और अगले 3 वर्षों में 50 भूतपूर्व सैनिकों को नियुक्‍त करना है।
लिंगभेद एक चुनौती रही है और खास तौर पर लॉजिस्टिक्‍स सेक्‍टर में यह अधिक देखने को मिलती है। इस खाई को पाटने के लिए, महिंद्रा लॉजिस्टिक्‍स अपने क्षेत्र की उन अग्रणी कंपनियों में से एक है, जिसने ‘उड़ान’ – सेकंड कॅरियर्स (कमबैक) प्रोग्राम नामक एक विशेष पहल शुरू की। साथ ही, इसने सभी लेवल्‍स, फंक्‍शंस व डिविजंस में महिलाओं के लिए सेकंड कॅरियर इंटर्नशिप प्रोग्राम चालू किया। इसके अलावा, ‘बर्थ एंड बियोंड’ पॉलिसी तैयार की गयी है जिसमें मैटर्निटी कंटिनम में महिला कर्मचारियों के लिए कार्य के लिए अनुकूल माहौल तैयार करना शामिल है। जहां कंपनी की बर्थ एंड बियोंड पॉलिसी से अनेक महिलाएं लाभान्वित हुई हैं, वहीं इसने उड़ान प्रोग्राम के तहत महिलाओं की नियुक्ति पहले ही शुरू कर दी है और इस प्‍लान के तहत महिलाओं की इस संख्‍या को वर्ष 2021 तक 50 तक पहुंचाया जायेगा।
महिंद्रा लॉजिस्टिक्‍स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक व मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी, श्री रामप्रवीण स्‍वामीनाथन बताते हैं, ”हम हमारे कर्मचारियों, सहयोगियों, बिजनेस पार्टनर्स, ग्राहकों व समाज में विविधता को बढ़ावा देते हैं और इसकी कद्र करते हैं। इसलिए, एमएलएल को मिलेनियल्‍स के आकर्षक बनाना, महिलाओं व दिव्‍यांगों को समान अवसर प्रदान करना, विभिन्‍न पृष्‍ठभूमियों जैसे कि सैन्‍य बलों के कर्मचारियों को नियुक्‍त करना और LGBTQIA कार्यबल को लेकर व्‍याप्‍त पुरानी धारणाओं को तोड़ना है। इसने हमें अवसर प्रदान किया है कि विभिन्‍न विचार प्रक्रियाओं व नॉलेज स्‍ट्रीम्‍स के जरिए हमारा एक्‍सपोजर बढ़ा सकें, जिससे हमारे व्‍यवसाय के प्रति हमारा दृष्टिकोण व्‍यापक हो सकता है।”
About Mahindra Logistics Limited (MLL) is an integrated third-party logistics (3PL) service provider, specializing in supply chain management and enterprise mobility (people transport solutions). Founded more than a decade ago, MLL serves over 400+ corporate customers across various industries like Automobile, Engineering, Consumer Goods and E-commerce. The Company pursues an “asset-light” business model, providing customised and technology enabled solutions that span across the supply chain and people transport operations. MLL is part of the newly created Mobility Services Sector of the Mahindra Group.
For more information, visit www.mahindralogistics.com
Ends

Be the first to comment on "महिंद्रा लॉजिस्टिक्‍स ने कार्यस्‍थल पर ‘विविधता और समावेशन’ को बढ़ावा देने के लिए अपनी LGBTQIA नीति और योजना की घोषणा की, महिलाओं, दिव्‍यांगों की संख्‍या बढ़ाई जायेगी, भूतपूर्व सैनिकों की होंगी नियुक्तियां"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*